Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी महालया से पहले ही करेंगी पूजा पंडालों का उद्घाटन

Durga Puja 2024 : महालया की पूर्व संध्या पर ममता बनर्जी लेकटाउन में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब का मंडप का उद्घाटन करेंगी. इस वर्ष श्रीभूमि का मंडप प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है.

By Shinki Singh | September 28, 2024 6:44 PM

Durga Puja 2024 : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर के साथ-साथ जिलों के पूजा का उद्घाटन करेंगी और इस बार यह सिलसिला महालया के पहले से ही शुरू हो जायेगा.

महालया के पहले ही पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी सीएम

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक अक्तूबर अर्थात महालया के एक दिन पहले से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू करेंगी. एक अक्तूबर को मुख्यमंत्री महानगर से सबसे प्रख्यात पूजा पंडालों में से एक, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगी. इस वर्ष श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया है.

Also Read : Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी महालया से पहले ही करेंगी पूजा पंडालों का उद्घाटन

श्रीभूमि के पूजा पंडाल से ममता बनर्जी करेंगी शुभांरभ

हर साल श्रीभूमि पूजा में विशेष आश्चर्य होते हैं. पूजा के चार दिनों के दौरान और पूजा से पहले और बाद में लेकटाउन में इस पूजा को देखने के लिए कई लोग आते हैं. कभी डिज्नीलैंड, कभी वेटिकन सिटी, कभी बुर्ज खलीफा ने हैरान किया. इस साल उनकी थीम सर्व-धार्मिक सद्भाव का संदेश देने वाला आंध्र का तिरूपति मंदिर है. इस बार भी यह दर्शकों का ध्यान खींचना तय है और मुख्यमंत्री शरदोत्सव की शुरुआत श्रीभूमि से कर रही हैं. 1 अक्टूबर यानी अगले मंगलवार से ममता बनर्जी पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरु कर देंगी.

Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ पीड़ितों से फोन पर की बात, बांधों का मरम्मत का दिया आश्वासन

Next Article

Exit mobile version