16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2024 : दुर्गापूजा के दौरान सरकारी बस से शहर से लेकर गांव तक भ्रमण का मौका, जानें कैसे

Durga Puja 2024 : परिवहन विभाग ने पानी के रास्ते बंगाल की दुर्गापूजा देखने की व्यवस्था की है. प्रसिद्ध पूजा को कुछ स्थानों से जहाज द्वारा यात्रियों के साथ दिखाने की योजना बनायी गयी है.

Durga Puja 2024 : पश्चिम बंगाल में हर बार की तरह इस बार भी परिवहन विभाग ने शहर और उपनगरों में सरकारी एसी और नॉन एसी बसों में पूजा देखने की व्यवस्था की है. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने 2024 पूजा परिक्रमा की घोषणा की. परिवहन मंत्री ने कहा कि का वोल्वो एसी बस में यात्रियों को दुर्गा पूजा देखने का मौका मिलेगा.

वोल्वो एसी बस में यात्रियों को दुर्गा पूजा देखने का मिलेगा मौका

इसके अलावा त्योहार पर आने वाले लोग शहर की भीड़-भाड़ से बचते हुए ग्रामीण और धार्मिक स्थलों पर भी मां की पूजा का आनंद ले सकते हैं. धान्यकुदिया, आदबेलिया, कामारपुकुर, जयरामबाटी जैसे इलाकों में लोगों के लिए बसों से पूजा दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है.

Also read : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले में पार्षद के प्रवेश करने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम

पानी के रास्ते भी दुर्गापूजा देखने की होगी व्यवस्था

वहीं, परिवहन विभाग ने पानी के रास्ते बंगाल की दुर्गापूजा देखने की व्यवस्था की है. प्रसिद्ध पूजा के कुछ स्थानों से जहाज द्वारा यात्रियों के साथ दिखाने की योजना बनायी गयी है. उत्तर कोलकाता की प्रसिद्ध दुर्गा पूजा को पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) द्वारा आयोजित जहाजों द्वारा दिखाया जाएगा. यह सेवा षष्ठी से नवमी तक उपलब्ध है. सुबह 11 बजे मिलेनियम पार्क से नदी यात्रा शुरू होगी. दोपहर के भोजन के बाद हावड़ा जेटी के आसपास घूमेंगे और अहिरीटोला घाट पहुंचेंगे.

Also read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

किराया की शुरुआत है 800 रुपये प्रति व्यक्ति से

जहां एक एसी की बस उत्तरी कोलकाता में दुर्गा पूजा मंडपों का भ्रमण करायेगी. लोग अहिरीटोला, शोभाबाजार राजबाड़ी, कुम्हारटोली पार्क और जगत मुखर्जी पार्क में पूजा देख सकते हैं. किराया 800 रुपये प्रति व्यक्ति है. लोग एस्प्लेनेड और बारासात से एसी वोल्वो बस द्वारा भी पूजा देख सकते हैं.बारासात से प्रति व्यक्ति किराया 2 हजार 100 रुपये है. एस्प्लेनेड से किराया 2 हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इच्छुक यात्री www.wbtconline.in पर ऑनलाइन पैकेज बुक कर सकते हैं. एस्प्लेनेड, जादवपुर, गरिया, बेहाला नंबर 14, टालीगंज, बारासात कॉलोनी मोड़, हाबरा, श्यामबाजार डिपो के अलावा अग्रिम बुकिंग उपलब्ध है.

Bengal Flood : बर्दवान में बाढ़ की स्थिति से ममता बनर्जी चिंतित, बेघरों को घर और किसानों को देंगी मुआवजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें