Durga Puja 2024 : थीम आधारित दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध कोलकाता में दुर्गोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. उत्तरी कोलकाता के लालबागान नबांकुर क्लब इस साल जलवायु परिवर्तन की थीम पर पूजा पंडाल बना रहा है. मां दुर्गा की प्रतिमा को 8000 पौधों से तैयार किया जा रहा है, जबकि पूजा पंडाल को भी पेड़-पौधों से ही सजाया जा रहा है.
8000 पौधों से तैयार किया गया है मां दुर्गा की प्रतिमा
मां दुर्गा की प्रतिमा लगभग बन कर तैयार हो चुकी है. क्लब के सचिव तपश कुमार रॉय ने बताया कि पंडाल को करीब पांच महीने पहले से सजाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य पेड़ बचाओ का नारा देना नहीं है, बल्कि लोगों को पौधों से प्यार करना सिखाना है. पंडाल का उद्घाटन पद्मश्री विजेता दुखू माझी करेंगे. वह 12 साल की उम्र से ही पेड़ लगा रहे हैं और उसकी देखभाल कर रहे हैं.