66 पल्ली में नारीत्व के सम्मान की थीम पर दुर्गापूजा का आयोजन

इस मौके पर आइटीसी सनराइज स्पाइसेस के अनूठे स्पाइस आर्ट अभियान ने 66 पल्ली में नारीत्व का सम्मान की भावना को दर्शाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:57 AM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित 66 पल्ली ने इस बार नारीत्व का सम्मान की थीम पर पूजा का आयोजन किया है. इस मौके पर आइटीसी सनराइज स्पाइसेस के अनूठे स्पाइस आर्ट अभियान ने 66 पल्ली में नारीत्व का सम्मान की भावना को दर्शाया है. इस अनूठी पहल का उद्देश्य सनराइज 66 पल्ली पूजा मंडप में आकर्षक कला और प्रदर्शनों के माध्यम से नारीत्व का सम्मान करना है. इस वर्ष के उत्सव का केंद्र बिंदु स्पाइस आर्ट अभियान है, जिसमें एक लुभावनी 30 फीट लंबी मोर्टार और मूसल है, जो महिलाओं की शक्ति और अनुग्रह को समर्पित है. उत्सव के मुख्य आकर्षण में दो गीतों पर आधारित एक विशेष प्रस्तुति भी शामिल है, जिसमें महिलाओं की आंतरिक शक्ति और वीरता की प्रशंसा की गयी है और घोरे-घोरे दुर्गा की भावना को दर्शाया गया है. इस मौके पर सनराइज स्पाइसेस के बिजनेस हेड पीयूष मिश्रा ने अभियान के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गापूजा पूर्वी भारत में सबसे अधिक प्रतीक्षित त्योहार है. इस मौसम में हम सभी को महिला सशक्तीकरण का समर्थन करने के लिए सूर्योदय की विरासत को चित्रित करने वाली रचनात्मक कला का अनुभव करने और उसका सम्मान करने के लिए आमंत्रित करते हैं. इस मौके पर टेलीविजन अभिनेत्री त्रिना साहा भट्टाचार्य भी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version