Loading election data...

नबान्न अभियान में फाड़े गये दुर्गापूजा के पोस्टर-फ्लेक्स

नबान्न अभियान के दौरान शहर भर में अनगिनत दुर्गापूजा के पोस्टर-फ्लेक्स फाड़े गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 2:22 AM
an image

फिरहाद हकीम का आरोप

मेयर फिरहाद हकीम ने लगाया आरोपसंवाददाता, कोलकातानबान्न अभियान के दौरान शहर भर में अनगिनत दुर्गापूजा के पोस्टर-फ्लेक्स फाड़े गये हैं. मंगलवार को नवान्न अभियान के बाद मेयर फिरहाद हकीम ने यह गंभीर आरोप लगाया है. बता दें कि आरजी कर की घटना के विरोध में छात्र समाज की ओर से मंगलवार को नबान्न अभियान चलाया गया. हालांकि, मेयर फिरहाद हकीम का दावा है कि इसमें कोई छात्र शामिल नहीं था. उन्होंने इसे गुंडों का जुलूस बताया. उन्होंने सीधे तौर पर विपक्षी पार्टी पर उंगली उठाते हुए कहा कि भाजपा ने जुलूस के लिए बाहर से गुडे बुलाये थे. बता दें कि नवान्न अभियान के दौरान कॉलेज स्ट्रीट से नबान्न तक एक रैली निकाली गयी. वहीं, दूसरी रैली सांतरागाछी से निकाली गयी थी. इस दौरान कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई. पुलिस की बाइक जला दी गयी. मंगलवार शाम कोलकाता नगर निगम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर के अलावा डिप्टी मेयर अतिन घोष, मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार, देबब्रत मजूमदार और पार्षद अरूप चक्रवर्ती मौजूद थे.

इस दौरान फिरहाद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने शहर भर में दुर्गापूजा के कई पोस्टर फाड़े हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा कहती है कि बंगाल में दुर्गापूजा नहीं मनायी जाती, तो प्रदर्शनकारियों ने शहर में दुर्गापूजा के सैकड़ों फ्लेक्स-पोस्टर कैसे फाड़ दिये. ऐसा क्यों हुआ. बता दें कि नवान्न अभियान के दौरान मंगलवार को धर्मतला रणक्षेत्र में बदल गया था. मेयर ने कहा कि पूजा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. शहर के छोटे व्यापारी, फेरीवाले इसी उम्मीद में स्टॉल लगा रहे हैं. ऐसे में पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प की वजह से कई लोगों को अपनी दुकानें बंद कर भाग जाना पड़ा. मेयर ने कहा कि इस सीजन में हॉकर्स दो पैसे कमाते हैं. लेकिन शहर के इस तांडव की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. भाजपा ने उनके पेट पर लात मारी है. वे अराजकता पैदा करके बंगाल पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. इस दिन मेयर पुलिस को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version