Buddhadeb Bhattacharjee : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कम्युनिस्ट नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधान पर शोक जताया और कहा कि वह एक ऐसे राजनीतिक दिग्गज थे जिन्होंने प्रतिबद्धता के साथ राज्य की सेवा की. बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से दुखी हूं. वह एक राजनीतिक दिग्गज थे जिन्होंने प्रतिबद्धता के साथ राज्य की सेवा की. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.
ममता बनर्जी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. मैं उन्हें पिछले कई दशकों से जानती थी और पिछले कुछ वर्षों में जब वह बीमार थे और घर पर थे तब मैंने उनसे कई बार मुलाकात की थी. दुख की इस घड़ी में मीरा दी और सुचेतन के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
योगी आदित्यनाथ ने बुद्धदेव के निधन पर जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया. आदित्यनाथ ने ”एक्स” पर लिखा : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर दुख हुआ. मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा को शांति व उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा बुद्धदेव भट्टाचार्य एक ऐसे नेता थे जिन्होंने जीवन के सभी क्षेत्रों में लोगों का प्यार और सम्मान अर्जित किया. उनकी सरल जीवनशैली, उच्च विचारधारा और साहित्य एवं संस्कृति में रुचि ने उन्हें सम्मान दिलाया.
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से मैं बहुत दुखी हूं. मैं बुद्धदेव भट्टाचार्य की दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य नहीं रहे. मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. माकपा समर्थक भट्टाचार्य के आवास के पास एकत्र हुए, जबकि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके फ्लैट पर पहुंचे थे.
ब्रत्य बसु व सीताराम येचुरी
ब्रत्य बसु ने कहा कि बंगाल की जनता ने आज एक मशहूर नेता को खो दिया. शोक की इस घड़ी में उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. सीताराम येचुरी ने कहा कि जब बुद्ध की खबर आई तब मैं मोतियाबिंद की सर्जरी करा रहा था. मन टूट गया. पार्टी और पश्चिम बंगाल के प्रति उनकी भक्ति, हमारी समान विचारधारा और उनका दृष्टिकोण आने वाले दिनों में हमारा मार्गदर्शन करेगा.