पूर्व रेलवे ने दो और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की

छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने कोलकाता से दिल्ली और भागलपुर से आनंद विहार तथा के बीच दो त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:59 AM
an image

कोलकाता-दिल्ली और आनंद विहार-भागलपुर त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने से यात्रियों को मिलेगा 4456 अतिरिक्त बर्थ

संवाददाता, कोलकाता

छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने कोलकाता से दिल्ली और भागलपुर से आनंद विहार तथा के बीच दो त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 04074 दिल्ली-कोलकाता त्योहार विशेष ट्रेन सात नवंबर को रात 11.55 बजे दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 3.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 04073 कोलकाता-दिल्ली त्योहार विशेष ट्रेन नौ नवंबर सुबह 7.40 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

जबकि 04040 आनंद विहार-भागलपुर विशेष ट्रेन छह नवंबर को आनंद विहार स्टेशन से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 04039 भागलपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन सात को भागलपुर स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 04039 भागलपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल और 04073 कोलकाता-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल की बुकिंग की तिथि रेलवे जल्द ही घोषित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version