पूर्व रेलवे ने दिसंबर-2024 में की माल की रिकॉर्ड ढुलाई

पूर्व रेलवे ने दिसंबर महीने 8.50 मिलियन टन माल ढुलाई कर रिकार्ड हासिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:15 AM
an image

कोलकाता. पूर्व रेलवे ने दिसंबर महीने 8.50 मिलियन टन माल ढुलाई कर रिकार्ड हासिल किया है. यह पूर्व रेलवे के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि में 70.80 मिलियन टन माल ढुलाई हुई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (59.76 मिलियन टन) की तुलना में 18.47 फीसदी की वृद्धि है. वहीं, माल राजस्व के मामले में भी पूर्व रेलवे ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. दिसंबर 2024 में माल राजस्व 812.06 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष दिसंबर, 2023 में 694.24 करोड़ की आय हुई थी. अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान पूर्व रेलवे का माल राजस्व 27.90 फीसदी की वृद्धि के साथ 6727.46 करोड़ रु. हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की इसी अवधि में यह 5259.91 करोड़ रुपये था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version