दिवाली व छठ पूजा पर 50 स्पेशल ट्रेनें चला रहा पूर्व रेलवे

कोलकाता त्योहारी मौसम में सुगम यात्रा सुनिश्चित करना के लिए पूर्व रेलवे ने 52 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जो 400 फेरे लगायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 1:59 AM

4.10 लाख एक्सट्रा बर्थ मिलेंगे, सात ट्रेनों में लगाये गये अतिरिक्त कोच

संवाददाता, कोलकाता

त्योहारी मौसम में सुगम यात्रा सुनिश्चित करना के लिए पूर्व रेलवे ने 52 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जो 400 फेरे लगायेंगी. इससे यात्रियों को 4,10,000 अतिरिक्त बर्थ मिलेंगे. ये ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल, भागलपुर, मालदा टाउन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को दिल्ली, पटना, पुरी, लखनऊ, हरिद्वार, सिकंदराबाद, पुणे जैसे अन्य प्रमुख गंतव्यों से जोड़ेंगी. साथ ही सात एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर और एसी थ्री टियर कोच बढ़ाये गये हैं.

विशेष ट्रेनें इस प्रकार हैं- 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन स्पेशल, 03007/03008 हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल, 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल, 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल, 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल, 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल, 03109/03110 सियालदह-बड़ोदरा-सियालदह स्पेशल, 03575/03576 आसनसोल-आनंद विहार-आसनसोल स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन- आनंद विहार- मालदा टाउन स्पेशल, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन स्पेशल, 03101/03102 कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल, 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल, 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल, 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल, 03107/03108 सियालदह-लखनऊ-सियालदह स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03430/03029 मालदा टाउन-सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नयी दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल, 03483/03484 भागलपुर-नयी दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, 03501/03502 आसनसोल-कटिहार-आसनसोल स्पेशल, 03507/ 03508 आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल स्पेशल, 03503/ 03504 आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल, 03511/ 03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल, 03505/ 03506 आसनसोल- पटना- आसनसोल स्पेशल.

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच : 13043/ 13044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 13063/13064 हावड़ा-बालुरघाट-हावड़ा एक्सप्रेस 13185/ 13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, 12359/12360 कोलकाता-पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस, 13121/ 13122 कोलकाता- गाजीपुर सिटी- कोलकाता एक्सप्रेस, 22323/22324 कोलकाता- गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version