संवाददाता, कोलकाता
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए अंतिम मतदाता सूची सोमवार को प्रकाशित कर दी. यह एक जनवरी 2025 के हिसाब से तैयार किया गया है. नयी सूची में लगभग सात लाख वोटरों के नाम काट दिये गये हैं. वहीं 10 लाख 78 हजार नये नाम जोड़े गये हैं.
जानकारी के मुताबिक, जिनके नाम काटे गये हैं, उनमें अधिकतर लोगों का वोटर कार्ड निष्क्रिय हो गया था. लगभग चार लाख वोटर कार्ड को निष्क्रिय रूप से चिन्हित किया गया था. इनमें से अधिकांश लोगों की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा काफी लोग अन्य राज्यों में चले गये हैं. ऐसे लगभग तीन लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये गये हैं. इसके साथ ही नौ हजार ऐसे नाम सामने आये, जो दो जगहों पर वोटर थे. ऐसे नामों को भी सूची से हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि राज्य की मतदाता सूची को लेकर भाजपा अक्सर सवाल उठाती रही है. जारी नयी वोटर लिस्ट में छह लाख 96 हजार 670 लोगों का नाम कटा है. दो जगहों पर जिनके नाम पाये गये हैं, ऐसे नौ हजार 130 लोगों का नाम भी नयी वोटर तालिका में काट दिया गया है. नयी सूची के मुताबिक राज्य में कुल वोटरों की संख्या सात करोड़ 63 लाख 96 हजार 165 है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या तीन करोड़, 87 लाख 93 हजार 743 है. महिला वोटरों की संख्या तीन करोड़ 76 लाख 611 है. थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या एक हजार 811 है. फिलहाल देश में साल में चार बार मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने का काम होता है. इसके बाद अप्रैल, जुलाई व अक्तूबर महीने में फिर यह प्रक्रिया शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है