24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक हुए छापेमारी में 1.80 करोड़ नकदी और सोना जब्त

पिछले एक सप्ताह में शहर के कई इलाकों में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अब तक 1.80 करोड़ नकदी एवं सोना जब्त किये गये हैं. इडी को गुप्त जानकारी मिली कि कोलकाता में अवैध कॉल सेंटरों के जरिए अंतरराष्ट्रीय ठगी का नेटवर्क सक्रिय है. इसके बाद इडी ने गत गुरुवार से शहर में 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया और भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद किये गये हैं.

कोलकाता.

पिछले एक सप्ताह में शहर के कई इलाकों में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अब तक 1.80 करोड़ नकदी एवं सोना जब्त किये गये हैं. इडी को गुप्त जानकारी मिली कि कोलकाता में अवैध कॉल सेंटरों के जरिए अंतरराष्ट्रीय ठगी का नेटवर्क सक्रिय है. इसके बाद इडी ने गत गुरुवार से शहर में 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया और भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद किये गये हैं.

जांचकर्ताओं का कहना है कि धोखाधड़ी से प्राप्त धन से सोना खरीदा गया था. जब्त सोना एवं कैश को गिरोह के सदस्यों के घरों में छिपाकर रखा गया था. विगत एक सप्ताह में कोलकाता के बालीगंज, बागुईहाटी, न्यूटाउन, सेक्टर पांच और हावड़ा के कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. कोलकाता के एक व्यापारी की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

जांचकर्ताओं का कहना है कि विदेशी नागरिकों को सॉफ्टवेयर से जुड़ी सेवाओं के नाम पर फोन किया जाता था. इसके बाद उनसे बैंक खाते की जानकारी हासिल की जाती थी. गिरोह के सदस्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों के नागरिकों को न केवल सॉफ्टवेयर सेवाएं, बल्कि लकी ड्रॉ कूपन जीतने समेत कई सेवाएं प्रदान करने का झूठा वादा कर उनसे बैंक संबधी जानकारी हासिल कर लेते थे.

जांच में यह भी पता चला है कि शातिरों द्वारा 250 से 300 करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी विदेश में ट्रांसफर की गयी है. धोखाधड़ी की राशि से बड़ी मात्रा में सोना भी खरीदा गया था. केंद्रीय जांच एजेंसी अब इस गिरोह से जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें