प्रयाग समूह के प्रमुख व उनके बेटे को इडी ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में प्रयाग समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वासुदेव बागची को कोलकाता तथा उनके बेटे अभिक बागची को मुंबई से गिरफ्तार किया है.
चिटफंड घोटालाकोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में प्रयाग समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वासुदेव बागची को कोलकाता तथा उनके बेटे अभिक बागची को मुंबई से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रयाग ग्रुप ऑफ कंपनीज और उसके निदेशकों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता व मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. घंटों चले अभियान के बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई. यह घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी निवेश योजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर संपत्ति जुटाने से जुड़ा हुआ है. कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित एक आवासीय इमारत, जोका में साहापुर कॉलोनी स्थित एक रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस के अलावा बेहला व हंसपुकुर में भी अभियान चलाया गया. न्यू अलीपुर में वासुदेव बागची का आवास है, जहां चलाये गये अभियान और उनसे घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रयाग ग्रुप का चिटफंड कारोबार पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में फैला हुआ था. सीबीआइ ने बागची और उनके बेटे को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, बाद में दोनों को जमानत मिल गयी. अब, इडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद अब जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को लेकर और गहरायी से जांच कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है