Ration Scam : ईडी ने राशन घोटाला मामले में 14 घंटे की पूछताछ के बाद तृणमूल नेता को किया गिरफ्तार
Ration Scam : ईडी अधिकारियों का कहना है कि रहमान और उसके भाई को राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. हम उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में पेश करेंगे.
Ration Scam : प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा से तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार
केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी के देगंगा ब्लॉक अध्यक्ष अनीस उर- रहमान और उसके बड़े भाई को गुरुवार देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में करीब 14 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को विश्वास के आवास और चावल मिल पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये से अधिक नकदी और संयुक्त अरब अमीरात में संपत्तियों में निवेश के संबंध में कुछ दस्तावेज जब्त किए थे.
मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के थे बेहद करीबी
ईडी अधिकारियों का कहना है कि रहमान और उसके भाई को राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. हम उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में पेश करेंगे. रहमान राज्य के पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के ‘बहुत करीबी’ हैं, केंद्रीय जांच एजेंसी पूर्व मंत्री को घोटाले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने चावल मिल मालिक और पूर्व मंत्री के एक अन्य करीबी सहयोगी बारिक विश्वास को शुक्रवार को पूछताछ के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का समन जारी किया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के दो सांसद जाएंगे वायनाड, पीड़िताें से करेंगे मुलाकात