इडी ने राज्य में 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
फर्जी कॉल सेंटरों के जरिये धोखाधड़ी व क्रिप्टो करेंसी रैकेट मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को छापेमारी की.
फर्जी कॉल सेंटरों के जरिये धोखाधड़ी व क्रिप्टो करेंसी रैकेट मामले में बड़ी कार्रवाई
संवाददाता, कोलकाताफर्जी कॉल सेंटरों के जरिये धोखाधड़ी व क्रिप्टो करेंसी रैकेट मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को छापेमारी की. यह अभियान कोलकाता व उससे सटे इलाकों में करीब 10 जगहों पर चलाया गया. बताया जा रहा है कि यह मामला फर्जी कॉल सेंटरों के जरिये कंप्यूटर के साॅफ्टवेयर संबंधी सेवाएं देने का झांसा देकर विदेशी नागरिकों से ठगी व क्रिप्टो करेंसी के रूप में जमा की गयी राशि को विदेश स्थानांतरित करने से जुड़ा हुआ है. गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कोलकाता के बालीगंज, तपसिया, पिकनिक गार्डेंन के अलावा उत्तर 24 परगना के सॉल्टलेक, राजरहाट व अन्य जगहों पर अभियान चलाया. अभियान के दौरान सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी इडी अधिकारियों के साथ रहे. जिन परिसरों में छापेमारी की गयी है, उसके बाहर सीएपीएफ जवानों की तैनाती है.बाकी पेज 07 पर
इडी ने राज्य में….सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के व्यवसायी राजेश गोयनका विशेष रूप से केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की जांच के दायरे में हैं.धोखाधड़ी के शिकार लोगों से शिकायतें मिलने के बाद इडी ने प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (इसीआइआर) दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी. इडी द्वारा इस दिन सुबह करीब आठ बजे से यह कार्रवाई शुरू की गयी है. खबर लिखे जाने तक इडी का अभियान जारी था. अभियान के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजिटिल उपकरण भी जब्त किये जाने की बात सामने आयी है. जांच के बाबत इडी के अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है