10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिप्रिय मल्लिक की मेडिकल रिपोर्ट पर इडी ने जताया संदेह

पूर्व मंत्री का नये सिरे से स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहता है इडी, अनुमति के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाइकोर्ट में किया आवेदन

कोलकाता. राशन घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने संदेह जताया है. केंद्रीय जांच एजेंसी अपने पसंद के अस्पताल में पूर्व मंत्री का स्वास्थ्य परीक्षण कराने कराना चाहती है. इसकी अनुमति के लिए इडी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में आवेदन भी किया है. जिस अस्पताल में इडी ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने का प्रस्ताव दिया था, उसके कोलकाता से दूर होने के कारण हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया. न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने कहा कि बुधवार को तीन बजे तक इडी को वैकल्पिक अस्पताल का नाम देना होगा. इसके बाद ही अदालत अपना फैसला सुनायेगी. पूर्व मंत्री इस समय प्रेसिडेंसी जेल में बंद हैं. उनके वकील ने कहा कि जेल में बंद उनके मुवक्किल की बार-बार तबीयत बिगड़ रही है. उनके सीने में दर्द है. कुछ दिन पहले एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती भी कराया गया था. हाइकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को मल्लिक के वकील ने स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट जमा दी. इडी ने रिपोर्ट की सत्यता पर सवाल उठाया. इडी के वकील ने कहा कि जेल प्रबंधन ने जो मेडिकल रिपोर्ट दी है, उसे लेकर उन्हें संदेह है. इसके बाद इडी के वकील ने नये सिरे से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए अदालत से अनुमति देने का आवेदन किया. इडी ने कल्याणी एम्स में पूर्व मंत्री का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात कही. फिलहाल जमा हुई मेडिकल रिपोर्ट देने के बाद अदालत ने माना कि पूर्व मंत्री बीमार हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. इसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि कल्याणी एम्स में ही क्यों स्वास्थ्य परीक्षण की बात इडी कह रहा है. वह यहां से काफी दूर है. न्यायाधीश ने विकल्प के रूप में कोलकाता के किसी अस्पताल का नाम बताने बताने को कहा. कोर्ट ने कहा कि उसके बाद ही इडी के आवेदन पर कोई निर्णय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें