संदीप घोष समेत चार आरोपियों से संशोधनागार में ईडी ने की पूछताछ

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार आरोपियों से संशोधनागार में पूछताछ की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 2:16 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार आरोपियों से संशोधनागार में पूछताछ की है. इडी को गत सोमवार को ही अदालत से इसकी अनुमति मिली थी. सूत्रों के अनुसार, जांच में अवैध लेनदेन को लेकर कुछ तथ्य मिले हैं, इस बाबत ही इडी के अधिकारी घोष व अन्य आरोपियों से जानकारी जुटाना चाहते हैं. इधर, वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के तहत सीबीआइ ने मंगलवार को अस्पताल के चार कर्मचारियों से पूछताछ की है. हालांकि, जांच के बाबत सीबीआइ की ओर से इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है.

चार्जशीट की प्रति आरोपी संजय राय को सौंपी गयी

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में गत सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने अदालत में पहली चार्जशीट जमा की. चार्जशीट में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कोलकाता पुलिस का पूर्व सिविक वॉलंटियर संजय राय का उल्लेख है.इस बाबत मंगलवार को राय को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे सीबीआइ की चार्जशीट की प्रति सौंपी गयी. इस दिन अदालत में पेशी के दौरान राय ने अचानक न्यायाधीश के समक्ष कुछ कहने की गुहार लगायी. सूत्रों के अनुसार, उसने कहा : सर, मुझे कुछ कहना है, नहीं तो मुझे दोषी बनाया दिया जायेगा. न्यायाधीश ने कहा कि उसे अपनी बात रखने का मौका दिया जायेगा, लेकिन इस समय ऐसे ही वह अपनी बात नहीं रख सकता. यदि कोई बात कहनी है, तो वह अपने अधिवक्ता को बताये. इसके बाद राय ने कहा : सर, मैंने कुछ नहीं किया है. घटना को लेकर मैं कुछ नहीं जानता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version