25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण घोटाला : तृणमूल नेता अनीसुर रहमान व उनके भाई से ईडी ने की पूछताछ

राशन वितरण घोटाला : दोनों गिरफ्तार व्यवसायी बकीबुल रहमान के हैं ममेरे भाई. आज व्यवसायी अब्दुल बारिक विश्वास को इडी ने तलब किया है.

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले मामले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर 24 परगना के देगंगा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनीसुर रहमान उर्फ विदेश और उनके भाई आलिफ नूर उर्फ मुकुल को पूछताछ के लिए तलब किया था. वे मामले में पहले से गिरफ्तार व्यवसायी बकीबुल रहमान उर्फ बकीबुर के ममेरे भाई हैं. दोनों गुरुवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे, जहां दोनों से पूछताछ की गयी. वे अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लाये थे.

ईडी ने अब्दुल बारिक विश्वास को पूछताछ के लिए किया तलब

बताया जा रहा है कि गत मंगलवार को उनके आवास, राइस मिल और कार्यालय में छापेमारी के दौरान जब्त किये दस्तावेजों से मिले तथ्यों को लेकर ईडी के अधिकारी उनसे कुछ जानकारी लेना चाहते हैं. साथ ही उनकी संपत्तियां भी इडी की जांच के दायरे में है. इधर, शुक्रवार को मामले की जांच के तहत इडी एक अन्य राइस मिल के मालिक व व्यवसायी अब्दुल बारिक विश्वास को पूछताछ के लिए तलब किया है. वह गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी माना जाता है.

ममता बनर्जी ने ओलिंपिक में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु-सरबजोत की जोड़ी को दी बधाई

बारिक की संपत्ति दुबई में भी होने का अंदेशा

सूत्रों के अनुसार, घोटाले की जांच के तहत इडी द्वारा चलाये गये अभियान में मिले कुछ दस्तावेजों के आधार पर इडी को अंदेशा है कि बारिक की संपत्ति दुबई में भी है. उसका दुबई में एक निजी कंपनी होने की भनक मिली है. हालांकि, यह जांच का विषय है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी बारिक ही नहीं, बल्कि उसके परिजनों की संपत्तियों से जुड़ी जानकारी भी एकत्रित करने में जुटी है. इसके पहले घोटाले में गिरफ्तार व्यवसायी बकीबुल की दुबई में संपत्तियां होने की बात सामने आ चुकी है.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

ईडी के अभियान में 45 लाख नकद, 15 से ज्यादा मोबाइल व दस्तावेज जब्त

राशन वितरण घोटाले की जांच के तहत इडी ने गत मंगलवार को देगंगा, बशीरहाट, बारासात, राजरहाट, न्यूटाउन, भांगड़ समेत राज्य में 10 अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. छापे व्यवसायी अब्दुल बारिक विश्वास के बशीरहाट, राजारहाट व न्यूटाउन स्थित आवासों, कार्यालयों और चावल मिलों के अलावा देगंगा के बेड़ाचापा इलाके में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता अनीसुर रहमान उर्फ विदेश और आलिफ नूर उर्फ मुकुल के आवास, राइस मिल व कार्यालयों में भी पड़े थे. सूत्रों के अनुसार, इडी के अभियान में करीब 45 लाख रुपये नकद के अलावा 15 ज्यादा मोबाइल फोन और करीब दो हजार पन्नों के दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. ज्यादातर दस्तावेज संपत्तियों से जुड़े हुए हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर नीति आयोग की बैठक को लेकर किया बड़ा खुलासा..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें