संदीप घोष की संपत्तियों की जानकारी जुटा रहा इडी
हातियारा में उसके नाम से तीन मंजिला आलीशान मकान होने की बात भी आयी सामने
हातियारा में उसके नाम से तीन मंजिला आलीशान मकान होने की बात भी आयी सामने
कोलकाता.आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की जांच करने कर रहे इडी के अधिकारी मामले में सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष सहित अन्य आरोपियों एवं उनके परिजनों व उनसे जुड़े लोगों की संपत्तियों की जानकारी एकत्रित करने में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार, घोष के कैनिंग में आलीशान मकान, बेलियाघाटा में दो फ्लैट के बाद अब न्यूटाउन से सटे हातियारा के नोआपाड़ा मल्लिक बागान में तीन मंजिला आलीशान मकान होने की बात भी सामने आयी है. मकान का नाम ‘घोष विला’ है. उसमें लिफ्ट की भी व्यवस्था है. बताया जा रहा है कि यहां घोष के माता-पिता रहते थे.
आरजी कर की घटना के बाद से दोनों सिलीगुड़ी स्थित अपनी बेटी के पास रह रहे हैं. फिलहाल मकान का मुख्य द्वार बंद हैं. गेट के बाहर 15 अगस्त को सीबीआइ ने नोटिस भी चस्पा किया था. उक्त नोटिस संदीप घोष के नाम से है. सूत्रों के अनुसार, इडी को जांच में पता चला है कि उक्त मकान में घोष अक्सर कुछ युवकों के साथ आता था. साथ ही घोष की संपत्तियों से जुड़े अन्य तथ्यों को भी हासिल करने की कोशिश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है