पश्चिम बंगाल : करोड़ों की वित्तीय अनियमितता की जांच में ईडी का अभियान, 5 करोड़ का सोना जब्त

पश्चिम बंगाल : ईडी का अभियान शाम तक जारी रहा है, इसलिए फिलहाल इसको लेकर ईडी के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.

By Shinki Singh | September 7, 2024 5:06 PM
an image


पश्चिम बंगाल : करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता की जांच के तहत ईडी की ओर से शनिवार को कोलकाता व उससे सटे अलग-अलग जगहों पर अभिायन चलाया गया. अभियान के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी उनके साथ मौजूद रहे. सूत्रों की माने तो, सॉल्टलेक के बीइ ब्लॉक स्थित एक व्यवसायी के आवास पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी की थी.

5 करोड़ का सोना जब्त

उक्त व्यवसायी के ठिकाने से करीब सात किलोग्राम वजन का सोना व अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं. जब्त सोने की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बतायी गयी है. ईडी का अभियान शाम तक जारी रहा है, इसलिए फिलहाल इसको लेकर ईडी के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.

Also Read : Mamata Banerjee : पीएम मोदी का नहीं आया जवाब, ममता बनर्जी ने फिर लिखा पत्र, रखी ये मांग

Exit mobile version