राशन वितरण घोटाले में तीन जगहों पर इडी का अभियान

यह राशन डीलरों के ठिकाने बताये जा रहे हैं. अभियान के दौरान कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:04 AM

कोलकाता. राशन वितरण घोटाले में धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने गत अक्तूबर में राज्य के अलग-अलग 14 स्थानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी जब्त किये गये थे. सूत्रों के अनुसार, जांच में मिले तथ्यों को लेकर शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने उत्तर 24 परगना में गाइघाटा समेत तीन जगहों पर तफ्तीश के लिए पहुंचे. यह राशन डीलरों के ठिकाने बताये जा रहे हैं. अभियान के दौरान कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. हालांकि. मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर इडी के अधिकारियों ने कुछ कहने से इंकार किया है. गौरतलब है कि इस घोटाले का मुख्य तरीका यह था कि भ्रष्टाचार में शामिल राशन डीलर किसानों से सरकारी खरीद प्रक्रिया को दरकिनार कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर अनाज खरीदते थे. इसके बाद अनाजों को पीडीएस के माध्यम से वितरित करने के बजाय खुले बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचते थे. मामले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक व अन्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version