संदीप घोष व उसके करीबियों के 11 ठिकानों पर इडी के छापे
महानगर स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए कथित आर्थिक घोटाले के मामले में सीबीआइ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी एक्शन में आ गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष एवं उसके करीबियों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की.
आरजी कर. अनियमितता मामले में अब एक्शन में प्रवर्तन निदेशालयसंवाददाता, कोलकाता महानगर स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए कथित आर्थिक घोटाले के मामले में सीबीआइ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी एक्शन में आ गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष एवं उसके करीबियों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की. कोलकाता में आठ और जिलों में तीन जगहों पर तलाशी अभियान चला. इडी की चार सदस्यीय टीम सुबह 6.40 बजे बेलियाघाटा स्थित संदीप घोष के आवास पहुंची. उस वक्त संदीप की पत्नी घर पर नहीं थी. इसके बाद इडी अधिकारियों ने संदीप के घरवालों को फोन किया. करीब तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद सुबह 9.30 बजे के करीब संदीप की पत्नी घर पहुंची और मेन गेट का ताला खोला. इसके बाद इडी की टीम आवास में दाखिल हुई और तलाशी अभियान शुरू किया. सूत्रों के अनुसार, हावड़ा जिले के सांकराइल इलाका निवासी वेंडर विप्लव सिंह के घर पर भी इडी ने दबिश दी. साथ ही विप्लव के घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले घोष के अकाउंटेंट कौशिक कोले के आवास में भी तलाशी अभियान चला. विप्लव एवं कौशिक के घरों में करीब 10 घंटे तक रेड चली. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग स्थित सुभाषग्राम में संदीप के रिश्तेदार प्रसून चट्टोपाध्याय के आवास पर भी अभियान चला. यहां इडी टीम सुबह 7:30 बजे पहुंची थी. बता दें कि घटना वाले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें प्रसून सेमिनार रूम में देखा गया था. संदीप घोष उसे अपना निजी सहायक बताया करता था. कुछ देर चले अभियान के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी प्रसून को अपने साथ लेकर इडी कार्यालय के लिए रवाना हो गये. इडी की टीम ने सुबह 11.30 बजे संदीप के भाई प्रीतिन बेरा के स्वामित्व वाले और किराए पर लिए गये दो अपार्टमेंट भी तलाशी ली. यह घर मिलन पल्ली इलाके में हैं. एक पड़ोसी ने बताया कि बेरा दंपती ने परिसर में एक दूसरा अपार्टमेंट किराये पर ले रखा था, जहां संदीप घोष अक्सर आते-जाते थे. इडी अधिकारी वहां से काले रंग का एक ट्रॉली बैग ले जाते दिखे. उधर, इडी की एक अन्य टीम सुबह सात बजे हुगली के बैद्यवाटी में संदीप की ससुराल भी पहुंची. वहां फ्लैट बंद मिला. फिर टीम पास में रहनेवाले कुणाल रॉय के घर पहुंची. कुणाल एक मेडिकल कंपनी में काम करता है. साथ ही मदुरदाह निवासी लाउंड्री मालिक अंकुर रॉय के घर और कोलकाता के कैमक स्ट्रीट स्थित क्रिसेंट मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के दफ्तर में भी छापेमारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है