बैंक लोन धोखाधड़ी के मामलों में इडी की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी

करोड़ों रुपये के बैंक लोन से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (इडी ) के अधिकारियों ने मंगलवार को कोलकाता और आसपास की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:31 AM

कोलकाता में बालीगंज और डॉ एसपी मुखर्जी रोड में केंद्रीय एजेंसी ने चलाया अभियान उत्तर 24 परगना के दमदम कैंटोनमेंट, हुगली के वैद्यबाटी और हावड़ा में भी ली गयी तलाशी संवाददाता, कोलकाता करोड़ों रुपये के बैंक लोन से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (इडी ) के अधिकारियों ने मंगलवार को कोलकाता और आसपास की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी कुछ कारोबारियों व उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर की गयी है. यह अभियान महानगर के बालीगंज और डॉ एसपी मुखर्जी रोड, उत्तर 24 परगना के दमदम कैंटोनमेंट, हुगली के वैद्यबाटी, हावड़ा के बेलुड़ में चलाया गया. इडी अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने कारोबारियों व उनसे जुड़े लोगों से मैराथन पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह इडी अधिकारियों ने बालीगंज में संजय सुरेका नाम के एक कारोबारी के घर पर छापा मारा. यह कार्रवाई वर्ष 2022 में एक राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा दर्ज कराये गये बैंक लोन के फर्जीवाड़े के मामले से जुड़ी थी. मामले में करीब 3,280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इसके अलावा, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के दमदम कैंटोनमेंट इलाके में एक अन्य व्यवसायी संजय गुप्ता के घर पर भी छापेमारी की. यह कार्रवाई झारखंड में हुए एक अन्य बैंक लोन घोटाले से संबंधित है, जिसमें लगभग 600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इडी अधिकारियों के पहुंचने पर गुप्ता घर पर मौजूद नहीं थे. उनके परिजनों का कहना है कि वह व्यावसायिक काम से शहर से बाहर गये हुए हैं. इडी के अधिकारी हुगली के वैद्यबाटी स्थित चटर्जीपाड़ा में मेटल मशीन उपकरण निर्माण से जुड़ी एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने वाले शांतनु पोद्दार के आवास पर भी छापा मारा. इससे पहले पोद्दार के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. दूसरी ओर हावड़ा के बेलुड़ के गिरीश घोष रोड इलाके में रहने वाले कैलाश सराफ नाम के एक व्यवसायी के फ्लैट पर भी इडी अधिकारियों ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि सराफ कोयला व्यवसाय से जुड़े हैं. बेलुड़ स्थित जॉलीगेटपाड़ा स्थित एक कारखाने में भी छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कागजी और डिजिटल दस्तावेजों की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version