कोलकाता. अवैध तरीके से विदेशों में धन स्थानांतरित करने व धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. यह अभियान बर्दवान के जीटी रोड के पास लस्करदीघी पूर्वपाड़ा, दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के चकबड़ाली मध्यपाड़ा और उत्तर 24 परगना के बरानगर इलाके में चलाया गया. अभियान में इडी अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में इडी की टीम ने कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी जब्त किये हैं. हालांकि, जांच के बाबत केंद्रीय एजेंसी की ओर से अभी इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है. देर शाम तक छापेमारी जारी रही. सुबह लगभग सात बजे इडी के पांच अधिकारियों की टीम बर्दवान के लस्करदीघा पूर्वपाड़ा स्थित हसन अली नामक एक शख्स के ठिकाने पर पहुंची. अभियान के दौरान अली के घर के अंदर व बाहर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया. इडी अधिकारियों ने अली से मैराथन पूछताछ भी. बताया जा रहा है कि अली व उनके परिजनों के आर्थिक संबंधी दस्तावेजों की जांच की गयी. सूत्रों के अनुसार, अली कुछ वर्षों तक विदेश में टेलरिंग का काम भी कर चुका है. वहां से लौटने के बाद उसने यहां अपनी टेलरिंग कान खोली. वहीं, दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के चकबड़ाली मध्यपाड़ा इलाके में जलील मोल्ला नामक एक व्यक्ति के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी. मोल्ला ऑनलाइन से संबंधित कामकाज से जुड़ा है. उसकी एक दुकान भी है. मोल्ला पर अवैध कॉल सेंटर चलाने का आरोप भी पहले लग चुका है. इधर, उत्तर 24 परगना के बरानगर स्थित आवासन के एक फ्लैट में भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दबिश दी. वहां एक व्यक्ति से मैराथन पूछताछ करने के बाद इडी के अधिकारी उसे लेकर अन्य एक स्थान भी पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है