रिसड़ा में दो अलग-अलग जगहों पर इडी की छापेमारी

रिसड़ा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:41 AM

प्रतिनिधि, हुगली रिसड़ा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. एनएस रोड स्थित विद्या अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर जुगल किशोर मरोड़िया और उनके बेटे बंटी मरोड़िया के घर पर ईडी के चार अधिकारी छह जवानों के साथ पहुंचे. यह छापेमारी सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर तीन बजे समाप्त हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जुगल किशोर मरोड़िया दाना-भूसी के कारोबार से जुड़े हैं. ईडी ने उनके घर पर संभावित वित्तीय गड़बड़ी के मामले में पूछताछ की. दूसरी छापेमारी रिसड़ा के बांगुड़ पार्क स्थित एनके बनर्जी स्ट्रीट में रणविजय सिंह और रूपेश सिंह के घर पर की गयी. यहां भी ईडी अधिकारियों ने संभावित वित्तीय गड़बड़ी के सिलसिले में गहन पूछताछ की. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि ईडी ने इन दोनों स्थानों पर किस मामले के तहत छापेमारी की है. अंतिम समाचार मिलने तक बांगुड़ पार्क स्थित रणविजय सिंह के घर पर ईडी का अभियान जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version