सॉल्टलेक में व्यवसायी के ठिकानों पर इडी के छापे

इडी के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी व वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के सिलसिले में व्यवसायी स्वपन साहा के ठिकानों पर छापेमारी की. सॉल्टलेक व उसके आसपास कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 1:48 AM
an image

घर से जब्त किया पांच करोड़ रुपये का बेहिसाबी सोना

संवाददाता, कोलकाताप्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी व वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के सिलसिले में व्यवसायी स्वपन साहा के ठिकानों पर छापेमारी की. सॉल्टलेक व उसके आसपास कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी इडी अधिकारियों के साथ थे.

छापेमारी अभियान शुक्रवार को शुरू किया गया था. सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी के सॉल्टलेक के बीइ ब्लॉक स्थित आवास पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी की. वहां से करीब सात किलोग्राम सोना व अन्य दस्तावेज जब्त किये गये. जब्त सोने की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बतायी जा रही है. सोने को लेकर किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज दिखाने में व्यवसायी नाकाम रहे. उनसे और उनके परिजनों से इडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही उनके वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

छापेमारी के दौरान व्यवसायी के आवास में किसी को अंदर आने और बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. इडी का अभियान शनिवार शाम तक जारी रहा. इस रेड के बारे में इडी अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version