17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण घोटाले में इडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

राशन वितरण घोटाले में धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को राज्य में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. ये छापे कोलकाता, उत्तर 24 परगना, नदिया व दक्षिण 24 परगना के विभिन्न स्थानों पर मारे गये.

ये छापे कोलकाता, उत्तर 24 परगना, नदिया व दक्षिण 24 परगना के विभिन्न स्थानों पर मारे गये

संवाददाता, कोलकाता

राशन वितरण घोटाले में धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को राज्य में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. ये छापे कोलकाता, उत्तर 24 परगना, नदिया व दक्षिण 24 परगना के विभिन्न स्थानों पर मारे गये. केंद्रीय जांच एजेंसी का यह अभियान एक फूड इंस्पेक्टर के मकान, व्यवसायियों के आवासों, राशन दुकानों, गोदामों और एक सहकारी बैंक की शाखा कार्यालयों में चलाया गया.

छापेमारी के दौरान मौजूद रहे सीएपीएफ के जवान

केंद्रीय जांच एजेंसी इडी की छापेमारी में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी शामिल थे. छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किये गये. साथ ही छापेमारी के दौरान कई लोगों के बयान भी दर्ज किये गये. हालांकि, जांच के कारण इडी की ओर से अभियान को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, इस दिन सुबह इडी अधिकारियों की अलग-अलग टीम जांच के लिए उत्तर 24 परगना के बारासात, बशीरहाट, नदिया के कल्याणी, दक्षिण 24 परगना के जयनगर, बासंती, कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी और हावड़ा के उलबेड़िया पहुंची.

भांगड़ की एक फूड इंस्पेक्टर सलमा हेम्ब्रम के आवास पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वह उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थीं. पता चला कि वह अस्वस्थ हैं और एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें