राज्य में कई व्यवसायियों व राशन डीलरों के ठिकानों पर इडी के छापे

ये छापे कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना व नदिया में मारे गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 1:42 AM

व्यवसायियों व राशन डीलरों के आवासों, राशन दुकानों, गोदामों व एक सहकारी समिति के कार्यालय में चलाया गया अभियान कोलकाता. राशन वितरण घोटाले में धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने बुधवार को राज्य में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. ये छापे कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना व नदिया में मारे गये. केंद्रीय जांच एजेंसी का यह अभियान व्यवसायियों व राशन डीलरों के आवासों व उनके कार्यालयों, राशन दुकानों, गोदामों और एक सहकारी बैंक की शाखा कार्यालयों में चलाया गया. छापेमारी के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान मौजूद रहे. अभियान के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किये गये. इस दौरान संबंधित लोगों से पूछताछ कर उनके बयान भी दर्ज किये गये हैं. सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की कई टीमें एक साथ अलग-अलग जगहों के लिए सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी कार्यालय से निकलीं. इडी के अधिकारी कोलकाता के बांगुर एवेन्यू में एक व्यवसायी के दो ठिकानों पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि व्यवसायी रियल इस्टेट कारोबार से भी जुड़े हैं. राशन वितरण भ्रष्टाचार में उक्त कारोबारी का क्या कनेक्शन है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. उनके दोनों आवासों पर एक साथ तलाशी की गयी है. विभिन्न दस्तावेजों की जांच की जा रही है. उक्त कारोबारी व उनके परिजनों से पूछताछ भी की गयी है. बांगुर एवेन्यू के अलावा इडी अधिकारियों ने हावड़ा में कई जगहों पर छापेमारी की. पांचला में एक राशन डीलर के घर पर भी छापेमारी की गयी. यहां सबसे पहले इडी के अधिकारी लोकनाथ साहा नाम के राशन डीलर के आवास पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने उसे लेकर उसके गोदाम पर छापा मारा. इडी के अधिकारियों ने पांचला में दो अन्य राशन डीलरों रंजन जाटी व शीतल प्रसाद साहा के ठिकानों व दुकानों में भी अभियान चलाया. उलबेड़िया के उत्तर जगदीशपुर में राशन डीलर बटकृष्ण घोष के गोदामों पर छापेमारी की गयी. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जगतबल्लभपुर स्थित एक सहकारी कृषि विकास समिति के कार्यालय में भी तलाशी अभियान चलाया. इडी अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के गाइघाटा में एक राशन गोदाम पर भी छापा मारा. जानकारी के अनुसार, इडी ने खिदिरपुर, राजरहाट, बैरकपुर, हावड़ा के बागनान, दक्षिण संतोषपुर, नदिया के कल्याणी, चाकदह में भी अभियान चलाया. राशन घोटाले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, उनके करीबी व व्यवसायी बकीबुल रहमान उर्फ बकीबुर व अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इडी ने इसी मामले की जांच के सिलसिले में जुलाई में राज्य के 10 स्थानों व सितंबर में 16 जगहों पर छापेमारी की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शेख शाहजहां, बकीबुल, अनीसुर रहमान और बारिक विश्वास के आवासों की भी तलाशी ली थी. ये सभी पूर्व मंत्री मल्लिक के करीबी माने जाते हैं. उल्लेखनीय है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में इडी ने उक्त मामले में कोलकाता की एक विशेष अदालत में एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें आठ नये नाम जोड़े गये थे. सूत्रों के अनुसार, इडी ने इस घोटाले में कम से कम 60 छोटे राशन डीलरों के नेटवर्क की पहचान की है, जिनपर इस घोटाले में सीधे तौर पर शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इस घोटाले का मुख्य तरीका यह था कि भ्रष्टाचार में शामिल राशन डीलर किसानों से सरकारी खरीद प्रक्रिया को दरकिनार कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर अनाज खरीदते थे और फिर उस अनाज को पीडीएस के माध्यम से वितरित करने के बजाय खुले बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version