राज्य के कई निजी मेडिकल कॉलेजों पर इडी के छापे

निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले में कथित धांधली को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में आठ ठिकानों के साथ ही देशभर में 28 जगहों पर छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 2:16 AM
an image

तारातला, सॉल्टलेक, बजबज, हल्दिया, दुर्गापुर, झाड़ग्राम व बोलपुर में हुई कार्रवाई

निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रमुखों के ठिकानों की भी ली गयी तलाशी

कोलकाता/पानागढ़. निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले में कथित धांधली को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में आठ ठिकानों के साथ ही देशभर में 28 जगहों पर छापेमारी की. अनिवासी भारतीय (एनआरआइ) कोटे के दुरुपयोग के मामले में इडी की ओर से यह अभियान चलाया गया. इसमें मेडिकल कॉलेज के परिसरों के साथ ही इसके संचालकों के घरों पर भी छापेमारी की गयी. खबर देने तक कई जगहों पर छानबीन जारी थी.

मंगलवार सुबह से राज्य के आठ निजी मेडिकल कॉलेजों में इडी अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया. कॉलेजों के मालिकों के घर की भी तलाशी ली गयी. इडी सूत्रों के मुताबिक, तमलुक के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ के हल्दिया स्थित घर पर तलाशी ली गयी. इसके साथ ही उनकी स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित मेडिकल और डेंटल कॉलेज में भी तलाशी अभियान चलाया गया. हल्दिया के अलावा बीरभूम में एक और पश्चिम बर्दवान में तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में तलाशी अभियान चलाया गया. कोलकाता के तारातला इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के मालिक के रिश्तेदार के घर की तलाशी ली गयी. साल्टलेक के बीसी ब्लॉक में भी कई आवासों पर छापेमारी की गयी. छापामारी से पहले केंद्रीय बल के जवानों ने उक्त आवास को घेर लिया. जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. दुर्गापुर के शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह इडी के अधिकारी अचानक पहुंचे. चार वाहनों में इडी अधिकारियों की टीम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंची एवं कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में दाखिल हो गये. देर रात तक इडी अधिकारियों का अस्पताल में जांच अभियान जारी था. सुरक्षा को लेकर अस्पताल के गेट पर केंद्रीय सुरक्षा बाल की तैनाती की गयी थी. दुर्गापुर में कुल तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में छापामारी अभियान चलाया गया.

इडी अधिकारियों ने पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक के मलान दिघी स्थित सनाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और राज बांध स्थित गौरी देवी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ ही बीरभूम के बोलपुर स्थित शांति निकेतन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छापेमारी अभियान चलाया. पानागढ़ में गौरी देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चेयरमैन के घर पर भी छापामारी की गयी. इन मेडिकल कॉलेजों में मैराथन छानबीन चल रही है.

इडी की कार्रवाई सुबह से ही जारी है. कांकसा के मालनदीघी में सनाका मेडिकल कॉलेज के निदेशक के घर की भी तलाशी ली जा रही है. इसी तरह इडी के अधिकारियों की बोलपुर में शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज में छापामारी चल रही है. इडी के अधिकारियों ने गौरी देवी और सनाका मेडिकल कॉलेज के एकाउंट से लेकर एचआर आदि विभाग के ऑफिसरों से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के बजबज में भी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version