कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : केद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने संदेशखाली के बादशाह कहलाने वाले शेख शाहजहां के भाई सिराजुद्दीन शेख को दोबारा सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया है. शाहजहां के दामाद और कार ड्राइवर को भी बुलाया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, तीनों लोगों को गुरुवार और शुक्रवार को तलब किया गया है. इस बार भी तीनों ईडी दफ्तर नहीं पहुंचते तो उन तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है.
राशन भ्रष्टाचार और संदेशखाली मामले में ईडी करेंगी पूछताछ
ईडी सूत्र बताते हैं कि तीनों लोगों को राशन भ्रष्टाचार मामले और संदेशखाली की जमीन हड़पने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया है. इससे पहले भी सिराजुद्दीन समेत उन तीन लोगों को तीन बार तलब किया गया था, लेकिन वे हर बार हाजिर होने से बचते रहे. सिराजुद्दीन का अभी तक पता नहीं चल सका है. ईडी के जांचकर्ताओं को लगता है कि सिराजुद्दीन ने जांच से बचने के लिए ईडी दफ्तर आने से बच रहा है.
Also Read : Mamata Banerjee : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए आज मुंबई रवाना होंगी ममता बनर्जी
पहले भी तीन बार भेजे गये नोटिस पर ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे तीनों
बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 से 2024 तक संदेशखाली और नजत पुलिस स्टेशनों में महिला उत्पीड़न, जमीन पर कब्जा करने, स्थानीय निवासियों पर उत्पीड़न की दर्ज की गई शिकायतों में शाहजहां के अलावा शिबू हाजरा और अन्य के शामिल होने का आरोप लगा था. ईडी सूत्रों के मुताबिक, इन मामले की जांच के तहत सिराजुद्दीन को कई बार तलब किया गया था. लेकिन उसकी तरफ से ईडी दफ्तर को कोई जवाब नहीं मिला है.
अब ईडी दफ्तर नहीं पहुंचने पर जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट
वहीं, इससे पहले शाहजहां के एक और भाई आलमगीर को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. शाहजहां के दो शिष्य शिबू हाजरा और दीदार बक्स मोल्लाह को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी सूत्रों के मुताबिक, तीनों लोगों को राशन भ्रष्टाचार मामले और संदेशखाली की जमीन हड़पने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया है.
Also Read : Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस बनाम ममता बनर्जी मामले की सुनवाई खत्म, जज ने अंतरिम आदेश रखा लंबित