इडेन गार्डेंस: पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को रौंदा

भारतीय टीम ने बुधवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गये पहले टी-20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 2:29 AM

भारतीय टीम ने बुधवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गये पहले टी-20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को सात विकेट से हरा कर 1-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की टीम ने भारत को 133 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत में दो खिलाड़ी हीरो रहे. वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटके. वहीं, अभिषेक शर्मा ने मात्र 34 गेंदों में 79 रन की धमाकेदार पारी खेली. मैच में भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाये और सिर्फ 132 रनों पर पूरी टीम आउट हो गयी.

इडेन में दिखा क्रिकेटप्रेमियों का जोश व जुनून

कोलकाता. दुनियाभर के कई शहरों में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जुनून है और कोलकाता भी ऐसे ही शहरों में शामिल है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को इडेन गार्डेंस पर खेला गया. मैच देखने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी. एक तरह से कहा जाये, तो क्रिकेट फैंस पर क्रिकेट का जुनून सवार हो गया था. हालांकि, यह मैच शाम सात बजे शुरू हुआ, लेकिन इसे देखने के लिए सुबह से ही स्टेडियम के पास क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ने लगी थी. खचाखच भरे स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों ने खेल का जमकर आनंद उठाया. बुधवार को इडेन गार्डेंस में 55 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version