17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैब घोटाले में शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई, शिक्षक बर्खास्त

टैब मनी घोटाले में स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है. विभाग ने टैब मामले में दंडात्मक कार्रवाई करते हुए स्कूल टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

संवाददाता, कोलकाता

टैब मनी घोटाले में स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है. विभाग ने टैब मामले में दंडात्मक कार्रवाई करते हुए स्कूल टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. विभाग ने पूर्व बर्दवान में कार्यरत एक संविदा स्कूल शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है. टैब का पैसा गायब करने के मामले में जांच के दौरान इस संविदा शिक्षक का नाम सामने आया था. इसके बाद बर्खास्तगी का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया. पूर्व बर्दवान जिले को भी बर्खास्तगी का पत्र भेजा गया है. जांच में कुछ और शिक्षकों के नाम भी सामने आये हैं. उनके बारे में पुलिस जांच में क्या निकला, इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य पुलिस से मांगी है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य पुलिस से त्वरित रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.राज्य सरकार की ओर से टैब का पैसा छात्रों के खाते में नहीं आने की शिकायतों पर राज्य की राजनीति उफान पर है. छात्रों की टैब मनी की राशि दूसरे शख्स के खाते में जाने का आरोप है. पहले दावा किया गया कि यह गलती छात्रों की ””भूल”” की वजह से हुई है.

कई लोगों ने स्कूल के क्लर्कों को दोषी ठहराया, लेकिन स्कूल स्टाफ संगठन का दावा है कि ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं. साथ ही उन्होंने टैब मामले की उचित जांच की मांग की है, ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें