कोलकाता.
शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि उनका विभाग सरकारी स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात को ठीक करने में लगा है. यह कार्य पूरा होने के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण का रास्ता साफ हो जायेगा. बता दें कि शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ा एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस वजह से विभाग शिक्षकों का सीधे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है. वहीं, शिक्षा विभाग का उत्साश्री पोर्टल भी कोर्ट के निर्देश पर सितंबर 2022 से बंद हैं. सदन को शिक्षा मंत्री ने बताया कि हम अदालत के निर्देशानुसार शिक्षकों का स्थानांतरण कर रहे हैं. हमने स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात को युक्तिसंगत बनाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया है. राज्यभर के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गणना की जा रही है. . ब्रात्य ने कहा कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 5635 पद रिक्त हैं. वहीं, वर्ष 2023-24 में 9635 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. मेदिनीपुर में एक और विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि उक्त जिले में अधिक विश्वविद्यालय की आवश्यकता नहीं है. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल ब्लॉक में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय है. विद्यासागर यूनिवर्सिटी भी इसी जिले में है. साथ ही राज्य सरकार मेदिनीपुर कॉलेज को भी विश्वविद्यालय का दर्जा देने की योजना पर कार्य कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है