गप्पी मछली से डेंगू के प्रकोप को रोकने की कवायद

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए गप्पी मछलियों की मदद ली जा रही है. प्रशासनिक स्तर से सामाजिक संगठनों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों में भी गप्पी मछली का वितरण किया गया, जिससे वे जहां डेंगू का ज्यादा प्रभाव है, वहां के जलाशय, कुएं और नालियों में गप्पी मछलियों को छोड़ सके.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:36 AM

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सप्ताह में 131 लोग आये डेंगू की चपेट में

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए गप्पी मछलियों की मदद ली जा रही है. प्रशासनिक स्तर से सामाजिक संगठनों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों में भी गप्पी मछली का वितरण किया गया, जिससे वे जहां डेंगू का ज्यादा प्रभाव है, वहां के जलाशय, कुएं और नालियों में गप्पी मछलियों को छोड़ सके. गप्पी मछली डेंगू के लार्वा को खाकर नष्ट कर देती है, जिससे डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकता है.

मालूम हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सप्ताह में 131 लोग डेंगू की चपेट में आये. इस समय गत सोमवार तक जिले में 446 लोग डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. डेंगू को काबू करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष बैठक करने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. कई इलाकों में मशीन से स्प्रे भी किया जा रहा है. जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि वे इलाके में जल जमाव न होने दें. इलाके को साफ रखें.

निरंतर सफाई करें और बुखार आने पर या फिर तबीयत खराब होने पर अस्पताल जाकर चिकित्सा करायें. चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा का सेवन करें. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोमोशंकर सारंगी ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर लगाम लगाने के लिए हर तरह की कोशिश में जुटे हैं. लोगों को भी जागरूकता के साथ सजग होना पडे़गा, जिससे डेंगू पर काबू पाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version