गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए मंगाये जा रहे आठ बार्ज

इन बार्ज पर सवार होकर श्रद्धालु मुड़ीगंगा नदी जल्द पार कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि एक बार्ज में तीन हजार तीर्थयात्री सवार हो सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:40 AM

कोलकाता. गंगासागर मेला में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार की ओर से इस बार मेला में आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आठ बार्ज मंगाये जा रहे हैं. इन बार्ज पर सवार होकर श्रद्धालु मुड़ीगंगा नदी जल्द पार कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि एक बार्ज में तीन हजार तीर्थयात्री सवार हो सकते हैं. वहीं, दक्षिण 24 परगना के डीएम सुमित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव और जिला पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी गंगासागर मेले की तैयारियों में जुट गये हैं. इस बार इसरो की खास तकनीक वाले उपकरण को काम में लगाया जा रहा है. प्रत्येक वेसल और बार्ज में यह उपकरण लगा रहेगा. इससे प्रत्येक वेसल और बार्ज का लोकेशन पता चलेगा. साथ ही नाविक को नदी में पानी की गहराई का भी पता लग जायेगा. अंधेरे या कोहरे में भी नाविकों को परेशानी नहीं होगी और आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जायेंगे. मेले में मूविंग लाइटें भी लगायी जायेंगी. मुड़ीगंगा नदी में बिजली के टावरों पर फॉग लाइट और लेजर लाइट लगाने की योजना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह जनवरी को तैयारियों का जायजा लेने गंगासागर जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version