डाका डालने पहुंचे आठ अपराधी हुगली के चंडीतला से गिरफ्तार

चंडीतला के जनाई-चिकरंड इलाके में डकैती की साजिश रचते आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:53 AM
an image

सफलता. एसटीएफ व पुलिस ने अभियान चला साजिश को किया नाकाम

गिरफ्तार अपराधियों में से चार झारखंड व चार पुरुलिया जिले के निवासी

प्रतिनिधि, हुगली

चंडीतला के जनाई-चिकरंड इलाके में डकैती की साजिश रचते आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार, कारतूस सहित एक बाइक व कार भी बरामद किये गये हैं. यह जानकारी हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को जनाई-चिकरंड इलाके में हथियारों के साथ कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना एसटीएफ से पुलिस को मिली थी. इसके बाद चंडीतला थाने की पुलिस और एटीएफ ने संयुक्त अभियान चला इन्हें दबोच लिया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, एसटीएफ के डीएसपी अर्जित दासगुप्त, चंडीतला के सर्कल इंस्पेक्टर संदीप घोष और थाना प्रभारी जयंत पाल ने किया. आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, 15 राउंड कारतूस, चाकू, लोहे का रॉड, ताले तोड़ने के औजार आदि जब्त किये गये. साथ ही झारखंड का नंबर प्लेट लगा बोलेरो वाहन व बाइक भी बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान झारखंड निवासी सज्जाद आलम (28), विक्की गौर ठाकुर (28), शाहिद अली (36), सागर प्रसाद (36) और पुरुलिया निवासी सनातन गड़ाई (33), काजल बाउरी (37), आलम अंसारी (40) और राजू चौधरी (40) के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि डकैती की साजिश रच रहे इन अपराधियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम सहित कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस ने सभी को मंगलवार को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने आठों को 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया. इनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जायेगा कि इस गैंग ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके गिरोह में और कितने लोग हैं.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह मुख्य रूप से झारखंड और बंगाल की सीमा क्षेत्रों में सक्रिय था. अपराधियों गतिविधियों को रोकने के लिए जिले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बोलेरो और बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर यह गैंग डकैती को अंजाम देने के फिराक में था. लेकिन पुलिस ने इनकी साजिश विफल कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version