शालीमार स्टेशन : तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गये आठ नाबालिग
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को शालीमार स्टेशन से आठ नाबालिगों को तस्करों के चंगुल से बचाया लिया
संवाददाता, कोलकाता
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को शालीमार स्टेशन से आठ नाबालिगों को तस्करों के चंगुल से बचाया लिया. दो तस्कर गिरफ्तार भी हुए हैं. इनकी पहचान तमिलनाडु निवासी एम पेरिया स्वामी (43) और असम के नालबाड़ी निवासी नूर हसन (31) के रूप में हुई है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि चार जनवरी को दोनों आरोपी सराईघाट एक्सप्रेस से हावड़ा पहुंचे थे. वहां से शालीमार स्टेशन आये. वे शालीमार-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस से मदुरई जाने के फिराक में थे. दोनों प्लेटफॉर्म पर एक कोने में बैठे थे. इनके पास आठ बच्चों को देख सब-इंस्पेक्टर मनीषा राठौर को संदेह हुआ. फिर पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. नाबालिगों की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच है. मुख्य आरोपी एम पेरिया स्वामी है. वह नाबालिगों को लेने के लिए न्यू बोनगाइ गांव आया था. बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया. साथ ही दोनों आरोपियों को जीआरपी को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी नाबालिग आसाम के गरीब परिवारों के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है