Loading election data...

पिस्तौल लेकर रील बना रहा था आठवीं का छात्र, फायरिंग होने से चली गयी जान

अपने दोस्त के साथ कमरे में पिस्तौल लेकर रील बनाते समय अचानक ट्रिगर दब कर गोली चलने से आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:46 AM
an image

मालदा की घटना, वारदात के बाद पुलिस ने उसके साथ मौजूद रहे दोस्त को किया अरेस्ट

आठवीं कक्षा के छात्र के पास कहां से आया हथियार, हैरान हैं पुलिस अधिकारी भी

संवाददाता, कोलकाता

अपने दोस्त के साथ कमरे में पिस्तौल लेकर रील बनाते समय अचानक ट्रिगर दब कर गोली चलने से आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक का नाम समीउल इस्लाम बताया गया है. घटना मालदा जिले के कालियाचक में शुक्रवार दोपहर की है.

सूचना पाकर कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस दोस्त की मौजूदगी में समीउल रील बना रहा था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके से उक्त पिस्तौल के साथ एक राउंड कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया है. आठवीं कक्षा के छात्र के पास पिस्तौल कहां से आयी, इस बारे में मृतक के परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

क्या है घटना

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर समीउल के सिर पर पिस्तौल रखकर उसका दोस्त वीडियो बना रहा था. रील बनाने के दौरान अचानक ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चलने से समीउल बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस पिस्तौल से फायरिंग हुई है, उसमें जंग लगी हुई थी. इस मामले में गिरफ्तार उसके दोस्त पर अवैध रूप से उसे आर्म्स मुहैया का आरोप लगा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मृतक के मोबाइल से मिले कई रील, कुछ काफी रिस्क लेकर बनाये गये थे

पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्र के मोबाइल फोन पर कुछ वीडियो व तस्वीरें मिली हैं, जिनसे पता चलता है कि वह और उसके दोस्त समय-समय पर रील बनाते रहते थे. कुछ रील की क्लिपिंग्स काफी खतरनाक हैं, जिन्हें बनाते समय काफी जोखिम उठाया गया था. आशंका है कि शुक्रवार को भी पिस्तौल लेकर जोखिम भरी रील बनाते समय दुर्घटना होने से समीउल की मौत हो गयी.

पुलिस ने घटनास्थल से उस पिस्तौल को भी जब्त कर लिया है, जिसकी मदद से रील बनायी जा रही थी. छात्र के हाथ में पिस्तौल कैसे पहुंची, पुलिस इस सवाल का जवाब जानने के लिए उसके परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग हैरान व स्तब्ध हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version