नदिया के होगलबेरिया थाना क्षेत्र के हरिपुर की घटना
प्रतिनिधि, कल्याणी
नदिया के होगलबेरिया थाना अंतर्गत हरिपुर में जमीन विवाद में छोटे ने बड़े भाई की हत्या कर दी. मृतक का नाम बपन मंडल बताया गया है, जबकि आरोपी का नाम बाप्पा मंडल.
मिली जानकारी के अनुसार, जमीन को लेकर बाप्पा का शनिवार से विवाद चल रहा था. तभी अचानक बप्पा ने अपनी मां पर हमला कर दिया, जिसका बपन ने विरोध किया और फिर दोनों में बहस शुरू हो गयी. इसी बीच बाप्पा ने बपन के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया. बीचबचाव के लिए पहुंची बपन की पत्नी को भी पीटने का आरोप है. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्ट ने बपन के मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है