Loading election data...

बुजुर्ग महिला को इंजेक्शन से किया बेहोश, फिर लाखों लूटे

सॉल्टलेक के पूर्बाचल में बदमाश एक पूर्व शिक्षिका के फ्लैट में घुस गये और उन्हें इंजेक्शन देकर बेहोश करने के बाद नकदी समेत लाखों के गहने लूट कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:57 AM

सॉल्टलेक में बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

संवाददाता, कोलकातासॉल्टलेक के पूर्बाचल में बदमाश एक पूर्व शिक्षिका के फ्लैट में घुस गये और उन्हें इंजेक्शन देकर बेहोश करने के बाद नकदी समेत लाखों के गहने लूट कर फरार हो गये. घटना से इलाके में हड़कंप मचा है. मामले में विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना से बुजुर्ग महिला दहशत में हैं. जानकारी के मुताबिक, छाया सेनगुप्ता कोलकाता के एक स्कूल की शिक्षिका रह चुकी हैं. उनका कहना है कि शनिवार को उनके फ्लैट में इंटरनेट परिसेवा ठीक करने के नाम पर दो लोग आये और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. फिर इंजेक्शन देकर उन्हें अचेत कर दिया. इसके बाद वे घर से नकदी समेत गहने लूट लिये. जाते-जाते बदमाशों ने गला दबाकर उनकी हत्या की कोशिश भी की. बदमाश लूटपाट के बाद दरवाजा में ताला लगाकर चाबी अंदर फेंक कर फरार हो गये. बुजुर्ग महिला का कहना है कि गत अक्तूबर माह में ही उनके पति की मौत हो गयी है. वह अकेली ही रहती हैं. बताया जाता है कि लोगों के घरों में काम करनेवाला नौकर और ब्रॉडबैंड परिसेवा से जुड़ा एक युवक आये थे. घर में इंटरनेट ठीक करने के नाम पर घुसे. आरोप है कि दोनों ने मिलकर धक्का मारकर वृद्धा को गिरा दिया और फिर बेहोश कर लूटपाट को अंजाम दिया. पीड़ित महिला का कहना है कि उनके काफी गहने लेकर बदमाश फरार हो गये हैं. उनके शरीर के आभूषणों के अलावा अलमारी में रखे गहने भी लेकर फरार हो गये. साथ ही साढ़े तीन लाख रुपये नकद भी ले गये. पुलिस ने शुभंकर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

एक आरोपी गिरफ्तार नकदी बरामद

विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने इस मामले में शुभंकर मुखर्जी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के एक लाख पांच हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पुलिस का कहना है कि शुभंकर मेडिकल केयरटेकर के रूप में पीड़ित महिला के पति के लिए पहले काम करता था. पुलिस उससे पूछताछ कर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version