तीन दशक बाद हुआ बैद्यबाटी-सेवड़ाफुली को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल का चुनाव

तीन दशकों से अधिक समय के बाद, रविवार को बैद्यबाटी-सेवड़ाफुली को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल का चुनाव हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:11 AM

तृणमूल को मिली बड़ी जीत भाजपा रही खाली हाथ

प्रतिनिधि, हुगली

तीन दशकों से अधिक समय के बाद, रविवार को बैद्यबाटी-सेवड़ाफुली को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल का चुनाव हुआ. सुबह 10 बजे से बैद्यबाटी, सेवड़ाफुली और भद्रेश्वर के नौ स्कूलों में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. बैंक के करीब 13,000 सदस्यों ने वोट डाले. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. कुल 18 केंद्रों पर 91 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 44 प्रतिनिधियों का चयन किया जाना था. आठ सीटों पर तृणमूल समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध पहले ही विजयी घोषित हो चुके थे.

मतगणना के बाद तृणमूल ने 42 सीटें जीत लीं, जबकि दो सीटें वाम-कांग्रेस गठबंधन के हिस्से में गयी. भाजपा खाता खोलने में भी असफल रही. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विजयी उम्मीदवारों के साथ हरा गुलाल खेलते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया. इस जश्न में तृणमूल कांग्रेस के हुगली सांगठनिक जिला के अध्यक्ष व विधायक अरिंदम गुईन, बैद्यबाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, चेयरमैन इन काउंसिल सुबीर घोष सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेता शामिल थे. तृणमूल के जिलाध्यक्ष अरिंदम गुईन ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक के सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताया है. 44 सीटों में से 42 पर हमारी जीत हुई है. मतदान के दौरान, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक और कांग्रेस के उम्मीदवारों को मतदान केंद्रों से बाहर निकालने के आरोप लगे. भाजपा ने भी आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को वोट डालने से रोका गया. इसके विरोध में सेवड़ाफुली फांड़ी के पास सड़क जाम कर वाम-कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version