22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार पूजा में बिजली की मांग 10,400 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना : मंत्री

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि इस साल पूजा के दिनों में बिजली की मांग सबसे ज्यादा होने की उम्मीद है

कोलकाता. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने गुरुवार को दुर्गापूजा के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि इस साल पूजा के दिनों में बिजली की मांग सबसे ज्यादा होने की उम्मीद है. इस वर्ष पूजा में बिजली की मांग 10,400 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है. बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति से संबंधित सेवाओं की निगरानी व समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम पिछले दो महीने से चल रहा है. इस कंट्रोल रूम का इस्तेमाल पूजा के लिए किया जायेगा और कंट्रोल रूम जगद्धात्री पूजा तक खुला रहेगा. बिजली मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में 20,970 पूजा समितियाें ने अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जो 2023 तक बढ़ कर 47,275 हो गयीं. इस वर्ष यह संख्या 47,275 से अधिक होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने वादे के मुताबिक इस साल सभी पूजा पंडालों को बिजली बिल पर 75 फीसदी की छूट दे रही है.

पूजा के दौरान राज्य भर में बिजली सेवा सामान्य बनाये रखने के लिए 1591 कार्यालय हर समय खुले रहेंगे, साथ ही 3378 मोबाइल वैन भी तैनात किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें