चक्रवात ””डाना”” को लेकर बिजली विभाग भी सतर्क
तूफानी चक्रवात ‘डाना’ को लेकर राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने विभाग के अधिकारी व सीईएससी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने की उच्च स्तरीय बैठक
संवाददाता, कोलकातातूफानी चक्रवात ‘डाना’ को लेकर राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने विभाग के अधिकारी व सीईएससी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में विभाग के प्रधान सचिव शांतनु सेन भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने राज्य सरकार की अधीनस्थ पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड व सीईएससी के अधिकारियों को चक्रवात से निबटने के लिए हर संभव तैयारी करने का निर्देश दिया. बिजली मंत्री ने दोनों ही संस्थानों से पर्याप्त संख्या में खंभे, ट्रांसफार्मर व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध रखने के लिए कहा है, ताकि कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उसे जल्द से जल्द पुन: शुरू किया जा सके. डाना चक्रवात में किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायतों को सुनने के लिए डब्ल्यूबीएसईडीसीएल व सीईएससी, दोनों कंपनियों द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है.डब्ल्यूबीएसईडीसीएल का हेल्पलाइन नंबर
: 8900793503, 8900793504टोल फ्री नंबर : 19121, व्हाट्सएप नंबर – 8433719121।सीईएससी हेल्पलाइन नंबर : 033 35011912, 033 44031912, 18605001912, टोल फ्री नंबर : 1912, व्हाट्सएप नंबर : 7439001912विशेष हेल्पलाइन: 9831079666, 9831083700डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है