11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में रोजगार बढ़ाने पर है जोर: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी दार्जिलिंग के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) व उत्तर बंगाल के विभिन्न वेलफेयर बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

सीएम ने कहा- दार्जिलिंग में युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना करेगी राज्य सरकार

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी दार्जिलिंग के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) व उत्तर बंगाल के विभिन्न वेलफेयर बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों के विकास की योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है. राज्य सरकार पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही तराई व दुआर्स के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की गयी है. दार्जिलिंग में राज्य सरकार की ओर से पीपीपी मॉडल पर कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जायेगी, जहां युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए विशेष वेबपोर्टल तैयार किया जायेगा, जिसके माध्यम से युवा प्रशिक्षण लेने व रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दार्जिलिंग जिले के डीएम को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया है. जमीन तय होने के बाद जीटीए के साथ-साथ अन्य वेलफेयर बोर्ड के सदस्य इसे लेकर सुझाव देंगे और सभी सुझावों की समीक्षा करने के बाद ही पीपीपी मॉडल पर यह कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर में बाजार, सिनेमा हॉल, कम्यूनिटी सेंटर व पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. साथ ही इससे सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों को भी जोड़ा जायेगा, जिससे वह अपने उत्पादों की बिक्री यहां कर सकें.जीटीए व सभी बोर्ड के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गये हैं. इस मौके पर जीटीए के चेयरमैन अनित थापा ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई बैठक में जीटीए व प्रत्येक वेलफेयर बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री पहाड़ के डीएनए को पहचानती हैं और वह पहाड़ी क्षेत्रों के लिए विकास के लिए उत्सुक हैं. श्री थापा ने कहा कि बैठक में पर्यटन सेक्टर के विकास पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक गांव में होम स्टे सेवा शुरू करने का आह्वान किया है. सीएम ने पहाड़ी क्षेत्रों में शांति कायम रखने का आह्वान किया है.

उत्तर बंगाल के सभी वेलफेयर बोर्ड का होगा पुनर्गठन

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां विभिन्न श्रेणी व जाति के लोगों के विकास के लिए डेवलपमेंट एंड वेलफेयर बोर्ड का गठन किया है. अब इन बोर्डों के कामकाज की निगरानी के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी बोर्ड का पुनर्गठन करने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में विभिन्न वर्गों के विकास के लिए 17 कल्याणकारी बोर्ड बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस सेल में अनित थापा व एलबी राई के साथ-साथ जिले के डीएम व अन्य अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गोपाल लामा को तमांग बोर्ड का दायित्व सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें