Loading election data...

व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा पर जोर वाचटॉवर से की जायेगी निगरानी

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर शिल्पांचल इलाके को हिंदीभाषियों का गढ़ माना जाता है. यहां छठ पूजा के दिन घाटों पर काफी भीड़ होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:37 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर शिल्पांचल इलाके को हिंदीभाषियों का गढ़ माना जाता है. यहां छठ पूजा के दिन घाटों पर काफी भीड़ होती है. इसलिए व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही हैं. रविवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कई छठ घाटों का जायजा लिया. इनमें डीएम शरद कुमार द्विवेदी, सीपी आलोक राजोरिया, एसडीओ सौरभ बारिक समेत स्थानीय निकायों के चेयरमैन व पार्षद शामिल हैं. अधिकारियों ने बैरकपुर के गांधी घाट सहित जगदल और भाटपाड़ा के कई गंगा घाटों का दौरा किया.

मौके पर डीएम शरद कुमार द्विवेदी ने छठ घाटों पर वॉच टावर के जरिये निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षा को लेकर अन्य जरूरी कदम उठाने को भी कहा. डीएम ने कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वॉच टावर लगाये जायेंगे. घाटों पर रोशनी, अस्थायी शौचालय समेत महिलाओं के लिए सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. गांधी घाट शिल्पांचल का सबसे महत्वपूर्ण घाट माना जाता है, जहां सबसे अधिक भीड़ होती है. वहां वॉच टावर लगाने को कहा गया है. नदी मार्ग में भी पुलिस स्पीड बोट से पेट्रोलिंग करेगी, ताकि अर्घ्य के समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version