21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को देश का अगला आइटी हब बनाने पर जोर

यूके के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री बाबुल सुप्रियो की बैठक हुई.

बोले बाबुल सुप्रियो

यूके के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री ने की बैठक

संवाददाता, कोलकातायूके के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री बाबुल सुप्रियो की बैठक हुई. यूके के प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त डॉ एंड्रयू फ्लेमिंग समेत अन्य शामिल थे. सॉल्टलेक सेक्टर फाइव में बैठक के बाद डॉ एंड्रयू फ्लेमिंग ने कोलकाता की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर बहुत सारे कारणों से बेहतर है. यहां आज भी बहुत सारी कंपनियां हैं, जिसमें बहुत सारे अनुभवी लोग हैं. यहां अधिक यंग जनरेशन काम करता है. बैठक को लेकर राज्य के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बहुत ही रोचक और उपयोगी बैठक हुई. अगले दिन भी बैठक है. सूचना और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल की अपार संभावनाओं पर बैठक में बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि बंगाल को भारत के अगले आइटी हब के रूप में स्थापित करने के लिए केवल बात ही नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है. समय के साथ धैर्य जरूरी है. सिर्फ पूंजी बनाने की ही नहीं, बल्कि बंगाल को भारत के अगले आइटी हब बनाने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत सारी कंपनियां यहां हैं, जो कोलकाता में रोजगार सृजन कर रही हैं. इसमें महिलाओं की भागीदारी भी अधिक है. कोलकाता एक ऐसी जगह है, जहां जीवन-यापन की लागत खर्च कम है, जिस कारण से आपका पूंजीगत व्यय कम होता है. उन्होंने कहा कि कोलकाता में 2011 से लेकर अब तक कई सारी कंपनियां आयी हैं, जो बेहतर तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि बस इतना कह सकता हूं कि ब्रिटिश का कोलकाता के साथ एक इतिहास रहा है और हम उनके साथ और भी अधिक बेहतर संबंध बनाने की उम्मीद करते हुए और आगे बढ़ने पर जोर दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें