साइबर क्राइम रोकने के लिए जन जागरूकता पर जोर : बाबुल

मंत्री ने सदन को बताया कि साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:19 AM

कोलकाता. देशभर में साइबर क्राइम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है. इस बाबत सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स मामलों के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को विधानसभा में विधायकों के बीच बुकलेट बांटी. फिलहाल यह बुकलेट बांग्ला में है. छह नवंबर तक हिंदी और अंग्रेजी में भी आ जायेगी. मंत्री ने सदन को बताया कि साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. अब बच्चे भी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोबाइल अब सिर्फ बातचीत का माध्यम नहीं रहा, इससे पैसों का लेन-देन भी हो रहा है. इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. आमलोग ही नहीं, अब वीवीआइपी, आला अधिकारी, प्रोफेसर भी साइबर क्राइम से अछूते नहीं हैं. लोगों को साइबर अपराध से बचाने के उद्देश्य से राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू किया है.

साइबर क्राइम से विशेष कर बच्चों को दूर रखने के लिए ही विभाग की ओर से बुकलेट तैयार की गयी है. जल्द ही डिजिटल बुकलेट भी जारी की जायेगी, ताकि उसे सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाया जा सके. बुकलेट में कार्टून के जरिए बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के लिए कई सुझाव दिये गये हैं.

वहीं, विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बाबुल सुप्रियो ने बताया कि विधायकों के माध्यम से उक्त बुकलेट को आमजनों तक पहुंचाया जायेगा. कोलकाता और राज्य पुलिस भी साइबर अपराध रोकने के क्षेत्र में बेहतर कार्य करे, इसके लिए साइबर विशेषज्ञों द्वारा करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. मंत्री ने कहा कि यदि लोग जागरूक होंगे, तभी साइबर क्राइम से बच पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version