रांगामाटी आइटीआइ केंद्र में लगा रोजगार मेला
इस दिन 647 प्रतिभागियों में से 577 प्रतिभागियों को भर्ती एजेंसियों द्वारा विभिन्न जॉब ऑफर लेटर दिये गये.
खड़गपुर. तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग और पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की संयुक्त पहल पर रंगामाटी आइटीआइ केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. उत्कर्ष बांग्ला और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित और प्रमाणित कुल 649 नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने यहां भाग लिया. मौके पर जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी व अन्य अधिकारी एवं विभिन्न भर्ती संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दिन 647 प्रतिभागियों में से 577 प्रतिभागियों को भर्ती एजेंसियों द्वारा विभिन्न जॉब ऑफर लेटर दिये गये. रंगामाटी आइटीआइ केंद्र के प्रिंसिपल तापस घोड़ाई का कहना है कि करीबन 14 वर्षों से हम ऑफर लेटर देते आ रहे है. उत्कर्ष बांग्ला के माध्यम से विभिन्न तरह के कोर्स कराये जाते हैं. डीएम ने कहा कि उत्कर्ष बांग्ला के जरिये बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है