10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदि गंगा पुनरुद्धार परियोजना के लिए इएमएस ने लगायी सबसे कम की बोली

गाजियाबाद की जल एवं सीवरेज बुनियादी ढांचा कंपनी इएमएस लिमिटेड, आदि गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए प्रदूषण निवारण कार्य करने को लेकर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही है.

संवाददाता, कोलकाता

गाजियाबाद की जल एवं सीवरेज बुनियादी ढांचा कंपनी इएमएस लिमिटेड, आदि गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए प्रदूषण निवारण कार्य करने को लेकर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही है. शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गयी. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने 681.49 करोड़ रुपये के ठेके के लिए बोली आमंत्रित की थी.

आदि गंगा, गंगा नदी की एक पुरानी धारा है. यह कोलकाता के दक्षिणी किनारे से होकर बहती है. गुरुवार दोपहर को कालीघाट, चेतला और धारा के किनारे के इलाकों में ज्वार के कारण पानी भर गया. पुनरुद्धार परियोजना का उद्देश्य चैनल को साफ करना है. इस चैनल से दुर्गंध आती है और इस परियोजना से आस-पास के इलाकों में जलभराव की समस्या कम होने की उम्मीद है. दूसरा, राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना के भाग के रूप में इस योजना में तीन वर्षों के भीतर आदि गंगा में प्रदूषण कम करने के लिए बुनियादी ढांचे की डिजाइनिंग, निर्माण, परीक्षण और शुरुआत शामिल है.

कंपनी ने कहा कि इएमएस निर्माण पूरा होने के बाद 15 वर्षों तक सीवेज उपचार संयंत्रों और संबंधित बुनियादी ढांचे के संचालन और प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार होगी. इएमएस एक साझेदार के साथ मिलकर इस परियोजना का क्रियान्वयन करेगी. इसमें इएमएस के पास 74 प्रतिशत और साझेदार के पास 16 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें