10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए भी प्रोत्साहित करें : फिरहाद

च्चों में पढ़ाई के साथ खेलकूद का प्रोत्साहन भी जरूरी है. यह उनके विकास के लिए अहम है.

संवाददाता, कोलकाता.

बच्चों में पढ़ाई के साथ खेलकूद का प्रोत्साहन भी जरूरी है. यह उनके विकास के लिए अहम है. उपरोक्त बातें राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कही. वह शनिवार को सेंट थाॅमस स्कूल (खिदिरपुर) की वार्षिक खेल प्रतियोगिता समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि वह उक्त स्कूल की निरंतर तरक्की से बेहद खुश हैं.

उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि वह इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं और उनके जीवन में यह स्कूल काफी मायने रखता है. उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में इस स्कूल के योगदान को वह कभी नहीं भुलेंगे. मंत्री ने आगे कहा कि स्कूल के मौजूदा प्रिंसिपल सुमन विश्वास के नेतृत्व में स्कूल प्रगति का नया आयाम लिख रहा है, जिसे देखकर उनको बेहद खुशी हो रही है. प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह में मौजूद बिशप परितोष कैनिंग ने कहा कि खेल खुद बच्चों के पढ़ाई के साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है. छात्रों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल सुमन विश्वास ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि सेंट थॉमस स्कूल (खिदिरपुर) कोलकाता के शैक्षणिक जगत में नयी इबारत लिखे, जिसे पूरा करने के लिए वह पूरा समर्पित हैं.

उन्होंने भी बच्चों के विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद को अहम बताया. इस मौके पर मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी एलबीटो ने छात्रों और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कमाना की. प्रतियोगिता की शुरुआत ध्वजारोहण और विद्यार्थियों की रैली के साथ हुई और समापन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजने से हुआ. स्कूल के प्रिंसिपल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें