खाद्य विभाग के तीन अफसरों से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ

संभवत: उन्हीं से संबंधित दस्तावेज खाद्य विभाग के अधिकारियों से मांगे गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:47 AM

कोलकाता. राशन वितरण घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को खाद्य विभाग के तीन अधिकारियों से पूछताछ की. उन्हें सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया था. तीन अधिकारी अपराह्न इडी कार्यालय पहुंचे. उनके पास कुछ दस्तावेज भी थे. सूत्रों के अनुसार, इडी अधिकारी उत्तर 24 परगना एवं दक्षिण 24 परगना में मौजूद राशन मिलों, राशन डीलरों और राशन कार्डों से संबंधित तथ्यों को एकत्रित कर रहे हैं. संभवत: उन्हीं से संबंधित दस्तावेज खाद्य विभाग के अधिकारियों से मांगे गये थे. हालांकि, जांच के बाबत इडी की ओर से पूछताछ को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया गया. गौरतलब है कि उक्त मामले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, उनके करीबी माने जाने वाले व्यवसायी बकीबुल रहमान उर्फ बकीबुर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

राशन घोटाले के आरोपियों की जमानत रद्द करने का आवेदन

कोलकाता. राशन घोटाले के तीन आरोपियों बी रहमान, शंकर आध्या व विश्वजीत दास को निचली अदालत से जमानत मिली है. इन आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए इडी ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है. गौरतलब है कि राशन घोटाले में इडी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन निचली अदालत ने इन्हें जमानत दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version